कांग्रेस के पूर्व महासचिव पी. सुधाकर रेड्डी रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा में शामिल हो गए।
आपको बता दें कि रविवार को सुबह ही पी. सुधाकर रेड्डी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद वो उन्होंने पीएम मोदी से मलाकात की और शाम होते होते भाजपा में शामिल हो गए।रेड्डी के पार्टी में शामिल होने के वक्त भाजपा के महासचिव राम माधव भी मौजूद थे।
एक ट्वीट में माधव ने रेड्डी को तेलंगाना का वरिष्ठ और जमीन से जुड़ा नेता बताया। उन्होंने बताया कि हैदराबाद में सोमवार को मैं प्रधानमंत्री मोदी के रैली में भाग लूंगा। वहीं अगर रेड्डी की कांग्रेस में भूमिका की बात करें तो वो इस पार्टी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वह एआईसीसी में सचिव भी रह चुके हैं।
No comments:
Post a Comment