श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में सोमवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों के पास से दो एके राइफल्स, 1 एसएलआर और एक पिस्टल बरामद की गई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे होने की आशंका है।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लस्सीपोरा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 44 आरआर बटालियन, सेना और एसओजी ने आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रखा है। इस कार्रवाई के तहत इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान चला रखा है।
पुलवामा के लस्सीपोरा में आतंकवादियों के होने की पुख्ता सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने यह अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों ने जैसे ने संदिग्धों से बाहर निकलने को कहा उसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करना प्रारंभ कर दी। सूत्रों का कहना है कि इलाके में अभी दो से तीन आतंकवादी छिपे हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment