नेपाल में भारी बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, 30 लोगों की मौत, 400 से अधिक घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 31 March 2019

नेपाल में भारी बारिश और तूफान ने मचाई तबाही, 30 लोगों की मौत, 400 से अधिक घायल

नेपाल ने भारी बारिश और भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचा दी है। इस तूफान से 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 अन्य घायल हो गए। नेपाल की सेना प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में जुटी है।

नेपाल आर्मी के प्रवक्ता ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए दो MI-17 हेलिकॉप्टर तैयार रखे हैं। इसके अलावा राहत सामग्री पहुंचने के लिए सिमारा में कार्गो एयरक्राफ्ट भी तैयार है। प्रभावित इलाकों में 100 जवानों को तैनात किया गया है। ‘हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया। जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। नेपाल की सेना ने 30 लोगों की मौत हो गई और 400 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।

नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि घायलों का उपचार कई अस्पतालों में चल रहा है। प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने लोगों के मारे जाने की घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि 2012 में नेपाल में हुई भारी बारिश से बाढ़ आ गई थी जिसमें दो हजार घर तबाह हो गए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad