अब लोहिया संस्थान और अस्पताल के तीमारदारों को मिलेगा निशुल्क भोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 7 March 2019

अब लोहिया संस्थान और अस्पताल के तीमारदारों को मिलेगा निशुल्क भोजन

केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में पूर्व से ही हो रहा है संचालन

लखनऊ। अब लोहिया संस्थान और अस्पताल के तीमारदारों को भी निशुल्क भोजन मिलेगा। इससे पूर्व में केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में विगत कई वर्षों से प्रसादम सेवा द्वारा ये सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इस सेवा का शुभारंभ बहुउद्देश्यीय हॉल में लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने आज  किया। इस दौरान डॉ. लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी, एवं लोहिया चिकित्सालय के निदेशक डॉ. डीएस नेगी मौजूद रहे।

संस्थान प्रबन्धक विशाल सिंह ने बताया कि केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में विगत कई वर्षों से इस सेवा का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत असाध्य और कैंसर रोगियों के तीमारदारों को मुफ्त भोजन की सुविधा दी जा रही है। वहीं विशाल ने कहा कि गुरूवार से इस सेवा की शुरुआत लोहिया संस्थान एवं अस्पताल में इलाज करवाने वाले असाध्य और कैंसर रोगियों के तीमारदारों के लिए भी आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रसादम सेवा के हॉल को विजयश्री फाउंडेशन बहुउद्देश्यीय सेवाओं के लिए विकसित करेगा जिसमें मरीजों और तीमारदारों के बच्चों के लिए खिलौने एवं क्रेच की व्यवस्था भी की जाएगी। मरीजों और तीमारदारों के लिए ध्यान कक्ष के रूप से भी इस हॉल को विकसित किया जाएगा।

इस अवसर पर विजयश्री फाउंडेशन के संरक्षक और पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश कुमार, महेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad