केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में पूर्व से ही हो रहा है संचालन
लखनऊ। अब लोहिया संस्थान और अस्पताल के तीमारदारों को भी निशुल्क भोजन मिलेगा। इससे पूर्व में केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में विगत कई वर्षों से प्रसादम सेवा द्वारा ये सेवाएं संचालित की जा रही हैं। इस सेवा का शुभारंभ बहुउद्देश्यीय हॉल में लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने आज किया। इस दौरान डॉ. लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी, एवं लोहिया चिकित्सालय के निदेशक डॉ. डीएस नेगी मौजूद रहे।
संस्थान प्रबन्धक विशाल सिंह ने बताया कि केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में विगत कई वर्षों से इस सेवा का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत असाध्य और कैंसर रोगियों के तीमारदारों को मुफ्त भोजन की सुविधा दी जा रही है। वहीं विशाल ने कहा कि गुरूवार से इस सेवा की शुरुआत लोहिया संस्थान एवं अस्पताल में इलाज करवाने वाले असाध्य और कैंसर रोगियों के तीमारदारों के लिए भी आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रसादम सेवा के हॉल को विजयश्री फाउंडेशन बहुउद्देश्यीय सेवाओं के लिए विकसित करेगा जिसमें मरीजों और तीमारदारों के बच्चों के लिए खिलौने एवं क्रेच की व्यवस्था भी की जाएगी। मरीजों और तीमारदारों के लिए ध्यान कक्ष के रूप से भी इस हॉल को विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर विजयश्री फाउंडेशन के संरक्षक और पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश कुमार, महेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment