- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पिटाई की निंदा की
लखनऊ। हसनगंज पुलिस ने कश्मीरी ड्राईफ्रूट बेचने वालों को पिटाई करने वाले विश्व हिंदू दल के पदाधिकारी अंबुज निगम सहित 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा विश्व हिंदू दल की जांच के लिए भी टीम गठित की गई है। गिरफ्त में आये आरोपितों ने बुधवार को दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा। कश्मीरी युवक चीखते चिल्लाते रहे, परन्तु किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। इतना ही नहीं इस दौरान मौके पर खड़ी पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही। वहीं मौके पर खड़े एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपितों को दबोच लिया।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि अराजकता फैलाने वाला व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीडियों के आधार पर अन्य लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। आरोपितों में बजरंग सोनकर पुत्र गुलाबचंद्र सोनकर निवासी डालीगंज क्रासिंग पतौरागंज फुटेज के आधार पर देर रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद विश्व हिंदू दल के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु अवस्थी, अनिरुद्ध और अमर को सुबह गिरफ्तार किया। बताते चले कि हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज पुल पर जम्मू कश्मीर के कुलगांव के चिलर नूराबाग निवासी मोहम्मद अफजल नायक ड्राई फ्रूट बेच रहा था। इस बीच कुछ लोग पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वहां से आरोपी खिसक गए। इसी बीच कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित ने थाने में जाकर तहरीर दी। इस पर पुलिस ने बलवा मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक हसनगंज धीरज कुमार शुक्ला के अनुसार मोहम्मद अफजल नायक डालीगंज बेचने का काम कर रहा था। बुधवार शाम करीब 4:00 बजे तक पहुंचे और आपसे पूछा ड्राईफ्रूट कैसे दे रहे हो। जवाब देने से पहले उस पर हमला कर दिया और उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। यह देख स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग निकले।
कश्मीरियों की पिटाई पर समाजसेवियों में आक्रोश
राजधानी लखनऊ में रोजी रोटी की तलाश में आए कश्मीरियों को बुरी तरह मारे जाने के चलते काफी विरोध हो रहा है। कुछ समाजसेवियों का कहना है कि हर कश्मीरी गलत नहीं होता है। वह ड्राई फ्रूट बेचकर परिवार का पेट पाल रहे हैं। कश्मीरियों के समर्थन में जीपीओ पर लखनऊ टीम और सामाजिक संगठन ने गुंडों के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन लोगों ने बताया कि डालीगंज पुल पर तीन विश्व हिंदू दल के लोगों ने कश्मीरियों को मारा था। पब्लिक ने हिन्दू दल के लोगों को खदेड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस भी तमाशा देखती रही थी। बता दें कि लखनऊ के विभिन्न इलाकों में कश्मीरी अपने परिवार का पेट पलने के लिए ड्राईफ्रूट बेचकर जीविका चलाते हैं। परन्तु भगवा वस्त्र पहने कुछ गुंडे खुद को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बताकर आये दिन अराजकता फैलाते नजर आते हैं। ये गुंडे अपने अपने इलाकों में लोगों को परेशान करते हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की है कि इन गुंडों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये। इस मामले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी पिटाई की निंदा की है।
लखनऊ पुलिस की सराहना
जम्मू कुलगाम के चिलरनूराबाद निवासी मो. अफजल नायक पुत्र अब्दुल सत्तार ने कहा कि वह करीब आठ-10 साल से यहां पर आकर मेवा बेचता है। उसके साथ अन्य साथी भी आते हैं। पीड़ितों ने कहा कि हम लोग कश्मीर से ड्राईफ्रूट लाकर बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। हम लोग हमेशा अपने पास पहचान पत्र जरूर रखते है। ताकि मौके पर दिखाया जा सके। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर पीड़ितों ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए सराहना की है।
आरोपितों की रिहाई को लेकर थाने के बाहर हंगामा
कश्मीरियों पर हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपितों की रिहाई के लिए हसनगंज थाने में विश्व हिंदू दल के कार्यकतार्ओं और पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने समझा बुझाकर हंगामा शांत किया। जिसके बाद दल के कार्यकर्ता वापस लौटे।
पत्थर बाजी का आरोप लगाते हुए मारपीट
एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि कुछ अराजकतत्वों ने कश्मीरी युवक को गालीगलौज कर के पीटा है। इस प्रकरण में एक आम नागरिक ने पुलिस की मदद की है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित के बयान पर मुकदमे में बढ़ोतरी की गई है। धारा 307 भी लगाई गई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी विश्व हिन्दू दल के लोग हैं। पुलिस ने अंबुज निगम को भी देर शाम गिरफ्तार कर लिया । पत्थर बाजी का आरोप लगाते हुए मारपीट की गई है। पकड़े गये आरोपी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी पर एक दर्जन से अधिक हत्या, चोरी, लूट के मुकदमे हैं। आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है। एसएसपी ने कहा कि अगर कोई धर्म के आधार पर अराजकता करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Post a Comment