लखनऊ। इंदिरानगर थाना क्षेत्र में एलएलबी छात्र की दबंगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। दबंग साथियों ने धारदार हथियार से सिर और शरीर पर वार करने के साथ ही उसके हाथ व पैर भी तोड़ दिये और सी मैप कॉलोनी के पास उसे जंगल किनारे लावारिस हालत में फेंक कर चले गए। वहां से गुजर रहे चौकी इंचार्ज ने घायल युवक को देखा। उसे इलाज के लिए लोहिया भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह छात्र की मौत हो गई। मरने से पहले छात्र ने हमलावरों के बारे में पुलिस और परिजनों को जानकारी दी। आधा दर्जन नामजद युवकों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है। आक्राशित लोगों ने परिजनों संग रोड जाम कर प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
इंदिरा नगर स्थित पंत नगर खुर्रम नगर निवासी स्व. जमीलुद्दीन का बेटा सुफियान रजा खान (24) टांडा अकबरपुर से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था। वह एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र था और रविवार को फाइनल एग्जाम देने के लिए घर से निकला था। उसका सेंटर फैजाबाद स्थित एक कॉलेज में था। बुधवार को वह एग्जाम देकर घर लौट रहा था। रास्ते में ही देर शाम उसके मोबाइल पर दोस्तों का फोन आया और वह उसने मिलने खुर्रम नगर चौराहे पर चला गया। दोस्तों ने चार पहिया वाहन से अगवा किया और सकी पिटाई कर भाग निकले। खुर्रम नगर चौकी इंचार्ज राजीव चौहान बुधवार रात करीब 9.30 बजे सी मैप कॉलोनी की तरफ से इंदिरा नगर थाने जा रहे थे। कॉलोनी के आगे जंगल के रास्ते पर रोड किनारे युवक को खून से लहूलुहान हालत पड़ा देखा। चौकी इंचार्ज ने चीता मोबाइल बुलाकर युवक को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। तब तक पुलिस दुर्घटना का मामला समझ रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद होश में आए युवक ने अपना नाम सुफियान बताया और अपने बड़े भाई तनवीर का नंबर पुलिस को दिया। पुलिस ने नंबर पर कॉल कर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इलाज के दौरान सुफियान की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे ट्रामा रेफर कर दिया। जहां गंभीर रुप से घायल सुफियान गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे दम तोड़ दिया। भाई तनवीर का कहना है कि उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला किया गया था। सिर और शरीर पर कई चोट के निशान थे और उसके हाथ व पैर भी तोड़ दिए गए थे। भाई तनवीर के अनुसार सुफियान एग्जाम देकर लौट रहा था। रास्ते में उसके कुछ दोस्तों का फोन आया और मिलने के लिए खुर्रम नगर चौराहे पर बुलाया था। सुफियान के वहां पहुंचने पर एक कार में 6 से 7 युवक पहले से मौजूद थे। युवकों ने सुफियान को जबरन कार में बैठा लिया और सुनसान जगह पर ले जाकर लात-घूंसों से जमकर उसकी पिटाई की इसके बाद धारदार हथियार से उसके ऊपर वार किया और उसके हाथ पैर भी तोड़ दिए। आरोपियों ने सुफियान को मरा समझ कर जंगल में रोड किनारे उसे फेंक कर चले गए।
पुरानी रंजिश में की हत्या
बड़े भाई तनवीर की तहरीर पर इंदिरा नगर पुलिस ने कल्याणपुर में रहने वाले तीन सगे भाई मुशीर गाजी, नसीम गाजी, यासिर गाजी के साथ रेहान पहाड़ी, आदिल सिद्धिकी के खिलाफ अपहरण और हत्या करने करने की एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दो अन्य आरोपी आयुष यादव और राजू गद्दी का नाम भी एफआईआर में दर्ज किया है। पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। तनवीर के अनुसार इन लोगों से पूर्व में सुफियान का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद समझौता हो गया था लेकिन हमलावर उससे रंजिश रखते थे। जिसका बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी।
घर में मचा कोहराम
सुफियान परिवार में बड़ा बेटा था। उसके पिता जमीलुद्दीन की बीमारी के चलते 2013 मौत हो चुकी है। पिता हाईकोर्ट में एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट थे। मां खुर्शीद फातिमा की भी 4 साल पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। परिवार में चार भाई इरशाद (17), सदाब (18), दानिश (13) व दो बहने सेनूर फातिमा (22) व शाहिन फातिमा (12) है। सुफियान और उसके भाई बहन अपने ताऊ के साथ रहते है। तनवीर मृतक के ताऊ का बेटा है और वह गुजरात में रहकर कारोबार करता है। चार दिन पहले ही ताऊ की बाईपास सर्जरी हुई है। जिसके चलते पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था। सूफियान की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

No comments:
Post a Comment