पिहानी।हरदोई-तीन अलग-अलग घटनाओं के मामलों में कोतवाली प्रभारी राकेश यादव को शिकायती तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज की गई।कोतवाली में महेश उम्र 65 पुत्र मेवाराम निवासी मोहल्ला निजामपुर कस्बा अंतर्गत पिहानी ने तहरीर देकर बताया है कि 22 मार्च को दिन के समय करीब 3:00 बजे मेरी बहू कपड़े धो रही थी उसी समय मोहल्ले के ही राजन,लल्लन,विकास,अशोक पुत्रगण कल्लू गंदी -गंदी गालियां देकर हमारी बहू को मारने पीटने लगे।विरोध जताने पर व शोर शराबा सुनने पर उनके लड़के शिशुपाल व सत्यपाल बचाने आए तो उन्हें भी मारा पीटा।दूसरे प्रकरण में सरोज पत्नी भिक्खा निवासिनी कपूरापुर टण्डौर खेड़ा की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है जिसमें घटना के पहलूओं को कुछ इस तरह दर्शाया गया है कि आज 27 मार्च सुबह 8:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर कल्लू,भन्नू पुत्र कोमिल व रमेश पुत्र रामचंद्र कपूरा पुर टण्डौर खेड़ा मेरे दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे मना करने पर लात घूसों से मारा पीटा।
एक तीसरी तहरीर देवीदयाल उम्र 65 पुत्र शिवरतन निवासी ग्राम जरौना अंतर्गत कोतवाली पिहानी जिला हरदोई की तरफ से दी गई है जिसमें घटना के प्रकरण में आरोप है कि 21 मार्च को दिन के समय करीब 12:30 बजे मेरा लड़का 25 साल साइकिल से सल्लिया जा रहा था ,जैसे ही हरिहरपुर के पश्चिम में नाला पुलिया के पास पहुंचा तो सल्लिया की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कि मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार मोटरसाइकिल नंबर यूपी-30,एपी-1788 को लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाकर विपरीत दिशा में जाकर मेरे लड़के को जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे उसे काफी चोटें आई हैं उसे प्रथम उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी लाया गया ,जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।उक्त तीनों घटनाओं की तहरीर पर कोतवाली पिहानी में तीन अलग अलग मुकदमे पंजीकृत कर लिए हैं।
Post Top Ad
Wednesday, 27 March 2019
हरदोई- तीन अलग अलग मामलों में मिली तहरीर पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment