कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आतंकवादी संगठन के सरगना मसूद अजहर को जी लगाकर संबोधित करने पर तंज कसते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह उतना ही बोलते हैं जितना उन्हें रटाया जाता है।
सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मसूद अजहर को संबोधित करते हुए जी लगाया था। कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता स्मृति इरानी ने ट्वीटर पर राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया था और लिखा था, राहुल गांधी और पाकिस्तान के बीच क्या समानता है? उनका आतंकवादियों के प्रति प्रेम। कृपया ध्यान दें- राहुल जी की आतंकवादी मसूद अजहर के प्रति कितनी श्रद्धा है।
इरानी के इस ट्वीट को री ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा- राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं, जितना रटाया जाता है। जो लोग आतंकियों को बिरियानी खिलाते थे वे आज सेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं।
राहुल गांधी ने इस रैली में कहा था कि- देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल हवाई जहाज में बैठकर मसूद अजहर जी के साथ कंधार गए।
सैन्य प्रतिष्ठान के सूत्रों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान को खारिज किया है जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पर गंभीर आरोप लगाए है। इस मामले पर सैन्य प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘वह (डोभाल) उस विमान में सवार नहीं थे जिसमें कि अजहर को कंधार ले जाया गया था, ताकि आईसी-814 में सवाल 161 यात्रियों को सकुशल बचाया जा सके।’ उस समय डोभाल खुफिया ब्यूरो के अतिरिक्त निदेशक थे।
आपको बता दें कि मसूद अजहर की रिहाई के लिए आतंकियों ने एक भारतीय विमान का अपहरण कर लिया था। मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद का संस्थापक है। इसी संगठन ने पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की हत्या का दावा किया था।
No comments:
Post a Comment