OMG: जीन्स ने बचा ली समुद्र में डूबते युवक की जान, जानिए पूरा मामला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 13 March 2019

OMG: जीन्स ने बचा ली समुद्र में डूबते युवक की जान, जानिए पूरा मामला

न्यूजीलैंड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक जीन्स की मदद से समुद्र के गहरे पानी में 3 घंटे से अधिक समय तक तैरता रहा और खुद को पानी में जिंदा रखने में सफल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप ‘टोलागा बे’ के पश्चिमी तट की है। यहां 30 वर्षीय आर्ने मुर्के अपने भाई के साथ यॉट की सवारी का लुत्फ उठा रहे थे। तभी अचानक आर्ने यॉट से समुद्र में जा गिरे। आर्ने को बचाने के लिए उसके भाई ने लाइफ जैकेट फेंका, लेकिन वो उन तक नहीं पहुंच सका और तेज लहरों के कारण वह दूर चला गया।

इसके बाद आर्ने ने साहस दिखाते हुए अपनी जीन्स को ही तैरने का सहारा बना लिया और काफी देर तक समुंद्र की तेज लहरों का सामना करने में कामयाब रहा। तब तक आर्ने के भाई ने बचाव दल को इसकी सूचना दे दी और फिर तीन घंटे के बाद मुर्क को बाहर निकाला गया। समुंद्र से रेस्क्यू किए जाने के बाद मुर्क ने कहा कि सौभाग्य से में जीन्स के साथ तैरना जानता था, बगैर जीन्स के मैं आय यहां नहीं रहता। ये वास्तव में मुझे बचाने वाली चीज थी।

आर्ने ने बताया कि समुद्र में गिरने के बाद उसने अपनी जींस उतार कर उसके निचले सिरों पर गांठ लगा दी। फिर उन्होंने जींस को ऊपर से उल्टा किया, जिससे उसमें हवा भर गई। इसके बाद उन्होंने कमर वाले हिस्से को मोड़ दिया ताकि जींस से हवा बाहर ना निकले। इस तरकीब से उनकी जींस लाइफ जैकेट में तब्दील हो गई, जिसके सहारे वो तब तक तैरते रहे जबतक उन तक बचाव दल नहीं पहुंचा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad