देश की राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवती का 2000 रुपये का नोट गिर गया, जिसे उठाने के लिए वह मेट्रो ट्रैक पर उतर गई। इस दौरान युवती के ऊपर से मेट्रो ट्रेन गुजर गई, लेकिन युवती सौभाग्य से बाल-बाल बच गई। यह घटना दिलल्ी के द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर हुई। जानकारी के मुताबिक, लड़की ने मेट्रो ट्रैक के बीच में लेट कर अपनी जान बचाई।
बता दें कि द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह 2000 रुपये का नोट उठाने के लिए ट्रेन को सामने से आते देखने के बावजूद द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर 26 वर्षीय एक लड़की ट्रैक पर उतर गई। युवती का नाम चेतना शर्मा है, यह युवती क्या करती है? और दिल्ली या फिर एनसीआर में कहां रहती है? इसका पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी के मुताबिक, मेट्रो के दो कोच उसके ऊपर से गुजर गए, लेकिन युवती को खरोंच तक नहीं गई। उन्होंने बताया कि युवती बचने के लिए पटरियों के बीच लेटी रही। वहीं, जब ट्रेन रुकी तो वह सुरक्षित बाहर आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जब युवती ने मेट्रो ट्रेन को आते देखा, तो वह खुद को बचाने के लिए पटरियों के बीच लेट गई। इस दौरान स्टेशन पर खड़े यात्रियों ने भी शोर मचाया तो मेट्रो के ड्राइवर ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद स्टेशन कंट्रोलर और सीआईएसएफ शिफ्ट इंचार्ज भी घटनास्थल पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक,द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर हैरान करने वाला यह हादसा मंगलवार सुबह करीब करीब 10.30 बजे घटित हुआ। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी बताया है कि पता चला है कि इस युवती का नाम चेतना शर्मा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवती को तत्काल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा हिरासत में लिया गया और लिखित माफी देने के बाद उसे छोड़ दिया गया। यात्रियों के मुताबिक, इस दौरान वह काफी डरी-सहमी थी।
No comments:
Post a Comment