अभिभावकों की जेब पर डाका डालने वाले स्कूलों की मुसीबतें बढ़ीं
हरदोई।अभिभावकों की जेब पर डांका डालने वाले बाल विद्या भवन स्कूल पर प्रशासन ने 01 लाख का जुर्माना ठोंका है। इस कार्यवाही से जहां विद्यालय प्रबंधन सदमे में हैं वही अभिभावकों में खुशी है। आपको बता दें कि स्कूल प्रबंधन ने बीते दिनों एक नोटिस चस्पा कर स्कूल का कोर्स एक निर्धारित दुकान यूनिवर्सल ट्रेडर्स से खरीदने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद अभिभावक संघ ने डीएम से मिलकर स्कूलों की मनमानी पर रोंक लगाने की मांग की थी।प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया था और तत्काल कान्वेंट स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाकर चेतावनी दी थी। किन्तु स्कूल प्रबंधन नही चेते। प्रशासन ने स्कूलों का ऑडिट शुरू कराया किन्तु ऑडिट में स्कूल प्रबंधन ब्यौरा देने को तैयार नही थे।नघेटा रोड स्थित बाल विद्या भवन की वॉइस प्रिंसिपल के हस्ताक्षर से जारी नोटिस शासन के नियमों के विपरीत होने की वजह से स्कूल प्रबंधन अपने बुने जाल में फंस गया। यह बात स्पष्ट हो गयी कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों को एक निश्चित दुकान से कोर्स व ड्रेस आदि खरीदने को बाध्य करता है। जिसे मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन पर 01 लाख का जुर्माना ठोंका है। इस प्रशासनिक कार्यवाही से शिक्षा का बाजारीकरण करने वाले तमाम स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है। अभी अन्य कई स्कूलों का ऑडिट चल रहा है। इस कार्यवाही से माना जा रहा है कि अभिभावकों की जेब पर डांका डालने वालों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।

No comments:
Post a Comment