दबाब के चलते जिला प्रशासन ने की खाना पूर्ति
कुछ फीस कम करके जिला प्रशासन ने थपथपाई अपनी पीठ
हरदोई,।कांवेंट स्कूल संचालक अभिभावकों से मनमानी फीस वसूल नहीं कर सकेंगे। डीएम की अध्यक्षता वाली शुल्क निर्धारण जनपदीय समिति ने आडिट टीम की रिपोर्ट पर कांवेंट स्कूलों का शुल्क निर्धारित कर दिया है। फीस में 100 रुपये से लेकर चार हजार रुपये तक कमी की गई है। डीएम ने छह स्कूल संचालकों द्वारा फीस से संबंधित अभिलेख आडिट टीम को उपलब्ध न कराने पर नाराजगी जताते हुए तीन दिन में अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा है।डीआइओएस वीके दुबे ने बताया कि अभिभावकों की शिकायत पर वरिष्ठ कोषागार की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय आडिट टीम गठित की गई थी। साथ ही जिले के 13 कांवेंट स्कूलों के प्रबंधतंत्र को आडिट टीम को फीस से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा गया था। सात स्कूलों में कुछ कक्षाओं में बढ़ी हुई फीस पाई गई। डीएम के निर्देश पर आडिट टीम ने कांवेंट स्कूलों का शुल्क निर्धारित कर दिया। शुल्क में 100 रुपये से लेकर चार हजार रुपये तक कमी की गई है, जबकि बाल विद्या भवन, गुरुराम राय स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, नालंदा पब्लिक स्कूल, लाइंस पब्लिक स्कूल व सेंट जेम्स स्कूल ने फीस से संबंधित अभिलेख आडिट टीम को उपलब्ध नहीं कराए। जिला प्रशासन के इस फैसले से अभिभावकों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि स्कूल संचालकों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किए गए शुल्क के आधार पर अभिभावकों से शुल्क वसूल करने को निर्देशित किया गया है।
निर्धारित किया गया शुल्क एक नजर में :-
स्कूल प्राइमरी से कक्षा पांच तक,छह से आठ ,नौ व दस, 11 व 12 न्यू हाइट स्कूल 30364, 33899 ,38189 ,62675 सेंट जेवियर्स हरदोई 20837 ,22362 ,32650, 42095सेंट जेवियर्स पिहानी 25985 ,28320 ,32650, 46740लखनऊ पब्लिक स्कूल 33469, 38461 ,49276,57211
अर्चिशा इंटरनेशनल 29880 ,33480 ,37210, 47880 एमआर जयपुरिया 39940, 45338 ,54038 सेंट थेरेसा स्कूल 16846,(कक्षावार शुल्क वार्षिक अधिकतम)

No comments:
Post a Comment