हरदोई- मुलायम का जीत के लिए माया को बुलाना शर्मनाक -नरेश अग्रवाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 April 2019

हरदोई- मुलायम का जीत के लिए माया को बुलाना शर्मनाक -नरेश अग्रवाल

नेता जी को मिली खोई हुई बहन

हरदोई। बकसखेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने गठबंधन पर जमकर हमला बोला।उन्होंने मुलायम सिंह यादव और मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि फिल्मों की तरह अंत में उन्हें खोई हुई बहन मिल गई है।हरदोई।जिले में एक चुनावी जनसभा के दौरान पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने सपा-बसपा गठबंधन पर जमकर हमला बोला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांडवों की सेना करार दिया तो वहीं विपक्ष की तुलना कौरवों से की।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पांडवों की सेना हैं और विपक्ष कौरवों की सेना है,कौरव हारे थे और समाप्त हो गए थे। जीत पांडवों की हुई थी और इस चुनाव में भी ऐसा ही होगा।उन्होंने कहा कि मैंने तो यही सोचा कि मुलायम सिंह की जगह अगर मैं होता तो चुल्लू भर पानी में डूब मरता।मुलायम सिंह की वजह से उत्तर प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनी हो,उनको अगर चुनाव जीतने के लिए मायावती के आने की जरूरत पड़ी,तो इससे बड़ा दुर्भाग्य बुढ़ापे में क्या हो सकता है।मायावती कल तक कहती थी कि मुलायम सिंह पागल हो गया,इसको जेल भेज दो,आज कह रही हैं कि मुलायम सिंह पिछड़ी जाति के बहुत बड़े नेता हैं।सपा-बसपा दोनों के मन में दाग है।फिल्मों में नहीं देखते हो जब द एंड होता है तब भाई या बहन मिल जाते हैं। ठीक वैसे ही खोई हुई बहन मुलायम सिंह को मिल गई है। अभी तक कहते थे कि हमारी कोई बहन ही नहीं है, लेकिन अब तो मिल ही गई। बुआ-बबुआ का रिश्ता ठीक हो गया।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई आए या नहीं आए, लेकिन हम तो आपके बीच में रोज रहते हैं हमको आप वोट दे दीजिए।दो वीर सिपाही और भर्ती कर दें मोदी की सेना में क्योंकि विपक्ष है कौरव की सेना और मोदी हैं पांडवों की सेना।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad