हरदोई- 08 माह में 8वीं बार फुँका पिहानी कस्बे में ट्रांसफॉर्मर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 24 April 2019

हरदोई- 08 माह में 8वीं बार फुँका पिहानी कस्बे में ट्रांसफॉर्मर

पिहानी,हरदोई।22अप्रैल।पिहानी कस्बे की विद्युत व्यवस्था जर्जर तारों पर पूर्व की भाँति जस की तस झूल रही है और तो और कस्बे में एक-एक ट्रान्सफार्मर के सहारे तीन-तीन व चार-चार मोहल्लों की सप्लाई जुड़ी है तभी ट्रांसफार्मर ओवरलोड के भार से लगातार फुँक रहे हैं।बीते मंगलवार को दोपहर बाद मोहल्ला कोटकला सल्लिया पिहानी मार्ग के बड़े चौराहे पर लगा ट्रान्सफार्मर करीब 11 महीनों में कल 8वीं बार फुँका है।यहाँ 24 घंटे गुजरने के बाद खबर लिखे जाने तक सैकडों फोन जेई हंसराज यादव को किए गए।बुधवार दोपहर बाद समय तकरीबन 3 बजे इस ट्रान्सफार्मर को बिजली विभाग की टीम इस ट्रान्सफार्मर को बदलने आ पाई।हालात इतने बदतर हैं कि इस कोटकला दक्षिणी के ट्रान्सफार्मर से चार बड़े-बड़े मोहल्ले जैसे मोहल्लामीरसंराएँ,कोटकला दक्षिणी,कोटकला उत्तरी,खुरमुली के उत्तरी नागर मोहल्लों को बिजली सप्लाई दी जाती है।एक ट्रान्सफार्मर के सहारे 4 मोहल्लों की बिजली सप्लाई और ऊपर से जर्जर केबिलों के सहारे इतने ज्यादा मोहल्लों में बिजली सप्लाई के कारण आए दिन लोकल फाल्ट व ट्रान्सफार्मर में आग लगने से आए दिन बत्ती गुल रहती है। कभी भी किसी विधायक या सांसद अथवा जन प्रतिनिधि ने जनता की इस भीषण समस्या की सुधि नहीं ली।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad