जालंधर की लवली प्रफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) से एग्रीकल्टर (अग्रॉनमी) में एमएससी कर रही छात्रा को 1 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला है। यह पहला मौका है कि जब देश की किसी एग्रीकल्चर स्टूडेंट को यह पैकेज मिला है। यह पैकेज ऑफर किया है कृषि क्षेत्र में काम करने वाली बेयर ग्रुप की कंपनी मॉन्सैंटो ने। रेकॉर्ड सैलरी पैकेज पाने वाली कविता फमन पंजाब के गुरदासपुर जिले की रहने वाली हैं।
कविता कनाडा में जॉब करेंगी जो हजारों पंजाबी छात्रों के सपनों की जगह है। उनका पैकेज करीब 2,00,000 कनाडाई डॉलर है जो भारतीय रुपये में करीब 1 करोड़ 2 लाख है। मॉन्सैंटो की कनाडा ब्रांच ने कविता को अपने मैनिटोबा ऑफिस में प्रॉडक्शन मैनेजर के पद के लिए नियुक्त किया है। वह इस महीने से जॉब शुरू कर देंगी। प्रॉडक्शन मैनेजर के तौर पर कंपनी में निर्माण का काम उनके ही मातहत होगा। वह निर्माण प्रक्रियाओं की प्लानिंग के साथ-साथ उसमें समन्वय भी करेंगी।
कविता ने कहा, सब कुछ सपने जैसा
कविता की पहले एक प्रारंभिक परीक्षा ली गई और उसके बाद मॉन्सैंटों के अधिकारियों ने इंटरव्यू लिया। कविता ने कहा, ‘यह एक सपने को सच होने जैसा है। कृषि विज्ञान तकनीक से होने वाले बदलावों को अपनाने की कगार पर है। जैवप्रौद्योगिकी में नवाचार से लेकर डेटा साइंस के इस्तेमाल तक इस फील्ड में नवीनतम टेक्नॉलजी को अपनाया जा रहा है। मैं कंपनी जॉइन करने को लेकर उत्साहित हूं और अगले कुछ सालों में जितना सीख सकूं, सीखने की कोशिश करूंगी।’
वहीं यूनिवर्सिटी को भी इस बात का गर्व है कि उसके किसी स्टूडेंट को इतना जबर्दस्त पैकेज मिला। एलपीयू के निदेशक अमन मित्तल ने बताया, ‘कृषि शिक्षा कभी उस सूची में शामिल नहीं रही है जिसमें छात्रों को इतना रेकॉर्ड पैकेज दिया गया हो। ऐसा पहली बार हुआ है जब कृषि शिक्षा के किसी छात्र को सात अंकों में पैकेज मिला है। वह भी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी करने से पहले।’
कविता की सफलता से कृषि शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा। एलपीयू में कृषि विभाग के अध्यक्ष डॉ.रमेश कुमार ने बताया, ‘इससे साबित होता है कि जो लोग सीखने और कठिन परिश्रम के इच्छुक हैं, उनके लिए करियर के काफी अवसर हैं। हमें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को सात अंकों में सैलरी पैकेज मिलेगा।’
No comments:
Post a Comment