नईदिल्ली, औरा प्रोडक्शन ने मून लाइट फैशन रन वे 2019 का आयोजन सम्राट होटल नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस फैशन शो में खास तौर पर रोजी अहलुवालिया ने औरा प्रोडक्शन के मॉडल के लिए अपने कैलेक्शन को पेश किया गया। जिसे पहनकर औरा प्रोडक्शन के मॉडल ने दर्शकों को आकर्षित किया । इस अवसर पर औरा प्रोडक्शन के एमडी पीयूष अग्रवाल और शिवम् भारद्वाज ने फैशन शो के सफलता पर सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फैशन शो के आयोजन का मकसद युवाओं को बेहतरीन प्लेटफॉर्म देना है जिसमें भागीदारी के बाद ऐसा महसूस हुआ कि हम पूर्ण सफल रहे। आगे ऐसे ही फैशन रन वे का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि रोजी अहलुवालिया बेहतरीन बॉलीवुड कास्टूयम डिजाइनर है जिन्होंने DIKHAKHADI के रूप में दुनिया भर में खादी की पहचान को आगे बढ़ाया है। पीयूष अग्रवाल ने खास आयोजन में सभी की भागीदारी पर आभार व्यक्त भी किया। इस मौके पर औरा प्रोडक्शन के पीयूष अग्रवाल और शिवम् भारद्वाज और ड्रीम हाउस प्रोडक्शन के डायरेक्टर शरद चौधरी ने मिस्टर एंड मिस इंडिया नेक्स्ट टॉप मॉडल और मिस्सेस इंडी इंटरनेशनल की भी घोषणा किया है जिसके पोस्टर भी लांच किए हैं। जो भी युवा इसमें भाग लेना चाहते हैं उनके लिए काफी अवसर है। मून लाइट फैशन 2019 के थीम को बताते हुए रोजी अहलुवालिया ने कहा कि आयोजन का थीम ब्लैक है, इस फैशन के ऑर्गेनाइजर ने आज के समय के अनुसार बेहतरीन आयोजन किया है जिसमें कई बेहतरीन चीजें थीं। मून लाइट फैशल रन वे 2019 में चीफ गेस्ट के रूप में शरद चौधरी मौजूद रहे। उन्होंने औरा प्रॉडक्शन को बधाई देते हुए कहा कि आज युवाओं में काफी प्रतिभा है। जिस प्रकार से उत्साह पूर्वक नए मॉडल ने परफोर्मेंशन दिए हैं वह अद्भूत है। शरद चौधरी ने कहा कि आयोजन बेहतरीन रहा ऐसे ही आगे भी आयोजन होता रहे ऐसी उम्मीद है। आज युवाओं को प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है जिसकी पूर्ति अब हो गई है। खास तौर पर पीयूष अग्रवाल ने जिस प्रकार से मेहनत कर पहले ही आयोजन से इंडस्ट्री में छाने की क्षमता रखते हैं इस आयोजन से यह स्पष्ट हो गया है। सम्राट होटल चाणक्यपुरी हुए इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ आमंत्रितो को आकर्षित किया अपितु स्थानीय निवासियों एवं होटल के विजिटर्स को भी आने को मजबूर कर दिया. देर रात संपन्न हुए इस कार्यक्रम के जबरदस्त आकर्षण ने दर्शको की भीड़ को पलभर भी कम नहीं होने दिया आधुनिक एवं पारंपरिक वस्त्रो के संयुक्त प्रदर्शन ने इस मून लाइट फैशन ने एक अलग पहचान दी है एवं कार्यक्रम को सफल बना आगे का मार्ग प्रशस्त किया.
Post Top Ad
Thursday, 4 April 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment