छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज दोपहर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवान शहीद हो गए। पखांजूर पुलिस सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि सुरक्षा बलों की एक टुकड़ी गश्त के लिए रवाना हुई थी।
इसी दौरान प्रतापपुर थाना अंतर्गत पखांजूर से करीब 35 किलोमीटर दूर मोहला के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बीएसएफ के 4 जवान शहीद हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त फ़ोर्स भेजी गई है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होना है। नक्सलियों ने कुछ दिन पहले यहां पर्चे फेंक कर लोगों से मतदान के बहिष्कार को कहा था। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि शहीद जवानों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।
No comments:
Post a Comment