श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित करीब 8 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। बताया जा रहा है कि 5 चर्च और 3 होटल के अंदर धमाके हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस बम धमाकों में अबतक 129 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि एक धमाका कोलंबो पोर्ट के कोचीकडे चर्च में हुआ, वहीं दूसरा हमला पुत्तलम के पास सेंट सबैस्टियन चर्च के अंदर हुआ। इसके साथ ही कोलंबो स्थित शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी बम धमाकों की खबर है।
ताजा अपडेट-
-श्रीलंका सरकार ने स्कूलों में दो दिन के अवकाश का ऐलान किया
-धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है. कोलंबो और श्रीलंका की अलग-अलग जगहों पर सेना तैनात कर दी गई है.
-धमाकों के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने आपात बैठक बुलाई है। कोलंबो और श्रीलंका की अलग-अलग जगहों पर सेना तैनात कर दी गई है। बता दें कि इन बम धमाकों की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है।
-विदेश मंत्रालय ने भारतीय के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- +94777903082 +94112422788 +94112422789 +94777902082 +94772234176
-विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वे श्रीलंका में मौजूद भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
-श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 129 लोगों के मरने और 500 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
-श्रीलंका सरकार थोड़ी देर बाद इन धमाकों को लेकर आधिकारिक बयान जारी करेगी। पुलिस के मुताबिक अभी तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने बाकी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
-जिस वक्त धमाका हुआ जब चर्च में ईस्टर की प्रार्थनासभा चल रही थी। श्रीलंकाई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बट्टिकलोबा, नैगोंबो और कोलंबो के चर्च और होटल शांगरी ला समेत कई जगहों पर ब्लास्ट हुआ. जिसमें 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, हालांकि घायलों और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
शुरुआती खबर के मुताबिक कोच्चीकेड चर्च में बम विस्फोट हुआ है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कोच्चिकेड कोलंबो में सेंट एंथोनी चर्च के परिसर में एक विस्फोट की सूचना मिली, जिससे कई लोग घायल हुए है। ये बम धमाके ऐसे वक्त किए गए हैं जब दुनिया में ईस्टर संडे का त्यौहार मनाया जा रहा है। धमाके में 5 चर्च को निशाना बनाया गया है। कहा जा रहा है कि श्रीलंका के समय के मुताबिक ये ब्लास्ट पौने 9 बजे हुए हैं।
बता दें कि ईस्टर संडे गुड फ्राइडे के तीन दिन बाद ईसा मसीह के फिर से जीवित हो जाने पर मनाया जाता है, जिसमें ईसाई लोग खुशी मनाने के लिए प्रभु भोज में भाग लेते हैं और एक-दूसरे के साथ खुशी मनाते हैं।

No comments:
Post a Comment