जल्द ही आने वाला है जियो का ब्रॉडबैंड प्लान, 1600 शहरों में हो चुकी है टेस्टिंग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 21 April 2019

जल्द ही आने वाला है जियो का ब्रॉडबैंड प्लान, 1600 शहरों में हो चुकी है टेस्टिंग

ताजा मीडिया रिपोर्ट की माने तो जियो जल्द ही भारत में GigaFiber ब्रॉडबेंड सर्विस शुरु करने जा रही है। रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत में लगभग 1600 शहरों में इसकी टेस्टिंग का काम हो चुका है। कंपनी सर्विस और इसके चार्ज पर काम कर रही है और जल्द सेवा शुरु कर दिया जाएगा। यह ब्रॉडबैंड सर्विस उस प्लेटफॉर्म पर काम करती है जो FTTH कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करता है। वैसे तो इस सर्विस को यूजर्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस सर्विस को लेकर हम आपको कुछ अहम बातें बता रहे है ।

इस कुछ मुख्य शहरों में प्रीव्यू के आधार पर उपलब्ध कराया गया था। इसे अब 1600 शहरों में रोलआउट किया जा रहा है। अब आप इन शहरों में नहीं रहते हैं तो आप इस सर्विस को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। अगर Jio GigaFiber आपके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है तो आपको इस सर्विस का लाभ नहीं मिलेगा। आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर इस बात की जानकारी ले सकते हैं।

Reliance Jio की टेलिकॉम सर्विस की तरह इसे भी शुरुआत में फ्री उपलब्ध कराया जा सकता है, लेकिन इसके लिए यूजर्स को 4,500 रुपये देने होंगे। यह शुल्क Jio GigaFiber राउटर के लिए होगा। आपको बता दें कि यह पैसे रिफंडेबल हैं। Jio GigaFiber एक अल्ट्रा-फास्ट FTTH सर्विस है। कंपनी इसके जरिए वायर्ड लैंडलाइन को एक्सटेंड करने पर भी विचार कर रही है। आने वाले समय में Jio TV सर्विसेज को भी Jio GigaHub से कनेक्ट किया जा सकेगा। यह सर्विस Jio के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। ऐसे मे जल्द ही इसे यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। स्मार्ट होम सर्विसेज की प्लानिंग फिलहाल चल रही है। कंपनी इसके लिए एक suite लेकर आएगी जिससे Jio की ब्रॉडबैंड सेवा के जरिए Jio स्मार्ट-होम सर्विसेज और उपकरणों को कनेक्ट किया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad