पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बड़े हादसे की खबर है। यहां बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें 14 मासूम लोगों की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह हुई इस घटना के जिम्मेदार लोगों का पता नहीं लग पाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 15-20 सशस्त्र हमलावरों ने मकरान कोस्टल हाईवे पर कराची और ग्वादर के बीच यात्रा करने वाली पांच, छह बसों को रोककर इस घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने बसों में सवार 16 यात्रियों को नीचे उतार लिया। यात्रियों के पहचान पत्र की जांच की। उतारे गए यात्रियों में हमलावरों ने 14 यात्रियों गोली मार दी। इस दौरान दो यात्री भागने में कामयाब रहे और पास के चेकपोस्ट पर पहुंच गए।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। मृतकों के शवों को ओरमारा अस्पताल भेज दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, ग्वादर जा रही इस बस में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हमलावर ने इन यात्रियों के पहचान पत्र जांचने के बाद इनमें से 14 लोगों को उतारकर गोली मार दी है। प्रांतीय गृह सचिव हैदर अली ने बताया कि हमलावरों ने पैरामिलिट्री फ्रंटियर कॉर्प्स की वर्दी पहनी हुई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले भी एक ऐसी ही घटना बलूचिस्तान के मास्टुंग इलाके में 2015 में हुई थी। तब कराची में ट्रेन के दो डब्बों में सवार लगभग दो दर्जन यात्रियों ने सेना कर्मियों का अपहरण कर उनमें से 19 लोगों को मार दिया।

No comments:
Post a Comment