लखनऊ। प्रदेश के औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम द्वारा छापों की कार्यवाही सम्पादित की गयी, जिसमें लगभग 2 करोड़ 34 लाख मूल्य की मनोप्रभावित एवं प्रतिबन्धित औषधियां जब्त की गयी तथा कुल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए दो प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अपर आयुक्त (प्रशासन) राहुल सिंह ने आज यहां दी।
इन जिलो में हुई छापेमारी
अपर मुख्य सचिव अनिता भटनागर जैन एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त, मिनिस्ती एस.के निर्देशों के क्रम में 24 अप्रैल को जनपद लखनऊ, उन्नाव एवं सीतापुर के औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा लखनऊ के अमीनाबाद,अलीगढ़, महराजगंज एवं मेरठ में स्थित अवैध रूप से कार्यरत औषधि विक्रय प्रतिष्ठान पर छापे की कार्यवाही की गयी, जिसमें मौके पर लगभग 7,81,182.00 रू0 मूल्य की अवैध औषधियाॅ जब्त की गयी तथा तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने जाँच एवं विश्लेषण केलिए संग्रहीत किये गये।
औषधि विक्रय प्रतिष्ठान के संचालकों के विरूद्ध थाना अमीनाबाद में शिकायत दर्ज
औषधि निरीक्षक, लखनऊ द्वारा अवैध औषधि विक्रय प्रतिष्ठान के संचालकों के विरूद्ध थाना अमीनाबाद में शिकायत दर्ज की गयी।सिंह ने बताया कि 25 अप्रैल को जनपद अलीगढ़ में अभिसूचना के आधार पर मुरादाबाद, बिजनौर एवं अलीगढ़ के औषधि नियंत्रण अधिकारियों द्वारा 05 औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही सम्पादित की गयी। कार्यवाही में लगभग 02 करोड़ 18 लाख 52 हजार मूल्य की मनोप्रभावित एवं प्रतिबन्धित औषधियां जब्त की गयी एवं 05 संदिग्ध औषधियों के नमूने जाॅच एवं विश्लेषण केलिए संग्रहीत किये गये।

No comments:
Post a Comment