- हत्यारोपित एक अन्य फरार
लखनऊ। मोहनलालगंज क्षेत्र में अवैध संबंधों में रोड़ा बने टैक्सी चालक आशा राम (45) की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,जबकि एक साथी अभी भी फरार है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पुलिस के मुताबिक आशाराम की पत्नी रामदुलारी उर्फ निरुपमा रावत ने गांव के अंजनी साहू,मोहित साहू व दो अन्य के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें एक आरोपी अतुल रैदासा को मोहनलालगंज पुलिस ने घटना वाले दिन ही देर रात हिरासत में ले लिया था। बाकी फरार चल रहे तीन आरोपियों में से अंजनी साहू व मोहित साहू को पुलिस ने हरकंस गढ़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस के मुताबिक टैक्सी चालक आशाराम साउथ सिटी से तक्खत लादकर मोहनलालगंज पावर हाउस के पीछे बने नवमी लाल के घर लेकर आया था, जहां पर सभी लोगों ने शराब पी उसके बाद आशाराम के गले में गमछा कसकर मौत के घाट उतार दिया। साथ ये भी बताया कि मोहित साहू व मृतक आशाराम की पत्नी से अवैध संबंध थे जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। आपको बता दें कि पीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डालौना गांव निवासी आशाराम रावत 45 टैक्सी चालक था जो बीते बुधवार को टैक्सी बुकिंग पर लेकर निकला था और गांव के ही सगे भाई अंजनी साहू व मोहित साहू दो अज्ञात लोगों ने हत्या कर मोहनलाल गंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना गांव स्थित बाकां नाले में शव को फेंक कर फरार हो गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने पहचानने से इंकार कर दिया था । जिसके बाद पुलिस ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल होने के दो घंटे के अंदर ही मृतक की पहचान आशाराम रावत पुत्र कृष्ण रावत डालोना गांव निवासी के रूप में हुई थी।

No comments:
Post a Comment