मोदी अपने को फकीर कहते हैं, पर 10 लाख का सूट पहनते हैं: बघेल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 26 April 2019

मोदी अपने को फकीर कहते हैं, पर 10 लाख का सूट पहनते हैं: बघेल

लखनऊ। बीजेपी एक ऐसा दल है जो अपने बुजुर्गों का सम्मान नहीं करना जानता। जनसंघ से लेकर भाजपा के रूप में सत्ता पर पहुंचाने वाले जोशी व आडवाणी को दूध की मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया। अपने को ज्ञानी कहने वाली स्मृति ईरानी अमेठी की जनता को दूध, दही व कपड़े आदि का उपहार ना देकर जूते दे रही हैं। हालात यह है कि पीएम मोदी अपने को फकीर कहते हैं मगर 10 लाख का सूट पहनते हैं और पत्रकारों से सामना करने में कतरा जाते हैं।

इसलिए कि कहीं उनसे राफेल डील नोटबंदी जीएसटी, नौजवानों को रोजगार स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार किसानों की आय दोगुनी डीजल पेट्रोल व गैस के बढ़ते दामों के बारे में ना पूछ लिया जाये। ये बातें शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यूपी दौर के आयोजित एक जनसभा में कहीं। कांग्रेस के सीएम ने कहा कि मोदी खबर नवीसों से बात ना करके एक्टर अक्षय कुमार को इंटरव्यू देते हैं। कहा कि गंगा आज भी मैली है और अब तक 4600 करोड़ रूपए इन्होने विज्ञापन पर लुटा दिए । खुद को चौकीदार कहने वाले नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में ललित मोदी, नीरव मोदी , मेहुल चोकसी , विजय माल्या जैसे डकैत देश की जनता का अरबों खरबों रूपया लूट कर भाग गए। सीएम ने समूह से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान छत्तीसगढ़ से आए हुए दो मंत्री रविंद्र चौबे , कवासी लकमा, बीके शुक्ला, केएल शर्मा, राजकुमार दीक्षित व मोहम्मद ताहिर सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad