पीजीआई में इलेक्ट्रो एन्सेफलोग्राम के साथ हुई एमआरआइ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,समाजवादी पार्टी संरक्षक एवं मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव को पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने कुछ घंटों के बाद सभी जांच कर उन्हें छुट्टी दे दी। वह लखनऊ स्थित अपने आवास चले गए।
पीजीआई मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक प्रो. राकेश कपूर, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. सुशील गुप्ता और डॉ. अभय वर्मा की निगरानी में उनके स्वास्थ्य की रूटीन जांच की गई। इलेक्ट्रो एन्सेफलोग्राम की गई जिसमें दिमाग की क्रियाशीलता देखी जाती है। इसके बाद एमआरआइ भी की गई।
गठबंधन प्रत्याशी के रूप में किया है नामांकन
मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा चुनाव 2019 में मैनपुरी से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। वहां पर 23 अप्रैल को मतदान था। यादव 23 अप्रैल को इटावा के सैफई में मतदान करने गए थे। इटावा का सैफई मैनपुरी की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में आता है। इससे पहले 19 अप्रैल को मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के समर्थन में गठबंधन की चुनावी सभा आयोजित की गई थी। जिसमें मुलायम सिंह यादव के साथ बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजित सिंह भी थे। मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव अस्वस्थ होने के कारण अधिक देर तक जनसभा को संबोधित नहीं कर सके थे।

No comments:
Post a Comment