मैनपुरी। दिल्ली से वाराणसी जा रही जा रही एक प्राइवेट एसी बस ट्रक से टकरा जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया।
घटना मैनपुरी जिले के करहल क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 के समीप हुई। रविवार तड़के एक प्राइवेट बस दिल्ली से वाराणसी जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 87 के पास उसकी टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए।
हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं। सभी घायलों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया। हादसे की वजह चालक को नींद की झपकी आना बताई जा रही है।
अभी तक इन घायलों के नाम-पता मिले
– सौविक सेन गुप्ता पुत्र कमल सेन गुप्ता
– अवनीश सिंह पुत्र, सुखरांत सिंह, जिला गाजीपुर
– सतेंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी
– श्रेया गुप्ता पुत्री मोहन, औरंगाबाद
– राकेश पुत्र हरी किशन, जिला पाली, राजस्थान
– राजेश गुप्ता पुत्र मोहन लाल, बनारस
– सचिन सिरोही पुत्र विजेंद्र सिंह, हापुड़
– साक्षी गुजराती पुत्री राजेंद्र कुमार, गुजरात
– अरुण कुमार दुबे पुत्र चंद्रिका दुबे
– हेमा श्रीवास्तव पत्नी नीरज, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नैपालपुर, दिल्ली
– कशिश श्रीवास्तव पुत्री नीरज गुप्ता
– नीरज गुप्ता पुत्र श्माय बिहारी
– श्याम सुंदर पांडेय पुत्र योगेश्वर, सोनभद्र
हादसे में मरने वाले एक युवक की शिनाख्त शशांक यादव निवासी रायबरेली के रूप में हुई है। वो मोदीनगर में प्रोफेसर के रूप में तैनात थे। सूचना मिलते ही वहां परिजन चल दिए हैं। अन्य छह शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।

No comments:
Post a Comment