बम धमाकों से दहला श्रीलंका, एक साथ कई धमाके | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

बम धमाकों से दहला श्रीलंका, एक साथ कई धमाके

नई दिल्ली। ईस्टर संडे के मौके पर श्रीलंका सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल गया। यह बम धमाके तीन चर्च और दो पांच सितारा होटल में हुए हैं। यह बात एक पुलिस प्रवक्ता ने बताई। एक विस्फोट राजधानी कोलंबों के कोचचिकड़े में स्थित सेंट एंथोनी चर्च में हुआ। बताया जा रहा है कि धमाका श्रीलंका समयानुसार सुबह 8.45 पर हुए हैं।

वहीं दूसरा धमाका कटाना के कटुवापिटीया चर्च में हुआ। तीसरा धमाका बट्टीकलाओ चर्च में हुआ है। इसके अलावा राजधानी कोलंबो के पांच सितारा होटल शंगरी-ला होटल और किंग्सबरी में भी धमाके की खबर है। इन विस्फोटों में बहुत से लोगों की मौत हो गई है जिसमें विदेशी पर्यटकों के शामिल होने की संभावना है।

अरब न्यूज के अनुसार दो चर्च में हुए धमाके में 80 लोग घायल हो गए हैं। कोलंबो नेशनल अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ’80 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और लोगों के भी अस्पताल आने की संभावना है।’ खबर है कि इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad