भाजपा नेता कलराज मिश्र का बयान कहा प्रियंका में नही है जनता को आकर्षण करने की क्षमता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 20 April 2019

भाजपा नेता कलराज मिश्र का बयान कहा प्रियंका में नही है जनता को आकर्षण करने की क्षमता

सुल्तानपुर—-जनता के बीच आकर्षण होने की छमता होनी चाहिये जनता के बीच पकड़ होनी चाहिये तभी चुनाव में नेता टक्कर दे सकता है यह कहना भाजपा के शीर्ष नेता कलराज मिश्र का बीते
दिनों भाजपा नेता कलराज मिश्र काशी प्रान्त के उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र की माँ के देहांत के बाद शोक संवेदना देने पहुंचे थे जनपद में आये भाजपा के शीर्ष नेता कलराज मिश्र ने कहा कि हर पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित कर रही है कि हमारा उम्मीदवार विजयी हो कांग्रेस प्रियंका जी को बनारस से उम्मीदवार घोषित करने की सोच रही है कि मोदी जी को टक्कर दे सके यह कॉग्रेश कि विचित्र सोच है प्रियंका जी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव है लेकिन न तो उनके अंदर जनता की पकड़ है न तो उनके पास कोई कार्यक्रमो की विशेषता जो जनता को आकर्षण कर सके ऐसा कुछ नही है जो मोदी जी के राहों में बाधा बन सके मोदी जी भारी मतों से विजयी होंगे स्वीप करेंगे प्रज्ञा ठाकुर के बारे में उन्होंने कहा कि जो उनका अनुभव था उन्होंने व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि जहाँ तक करकरे का सवाल है तो उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़े और शहीद हुय उन्हें शहीद का सम्मान प्राप्त हैं पार्टी भी उनको शहीद के रूप में सम्मान करता है प्रज्ञा जी का उनका व्यक्तिगत बयान है पार्टी से इसका कोई मतलब नही है उन्होंने आगे कहा कि प्रज्ञा जी ने अपने बयानों को वापस ले लिया है मेनका गांधी के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि मेनका जी चुनाव प्रबल वोटों से जीत रही है सुल्तानपुर में कोई जुबानी जंग नही है कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी द्वारा मेनका गांधी के गाली के कटाछ पर कलराज मिश्र ने कहा कि यह बात प्रमोद तिवारी से पूछिये बहरहाल मेनका जी एक गम्भीर राजनेत्री है सुलझी हुई दृष्टि से सारे चीजो को देखती हैऔर इस समय पूर्ण परिपक् दृष्टि से विचार करते हुए सुल्तानपुर का कैसे विकास हो सकता है चर्तुदिक उनकी सोच है वह काम करेंगे मेने इस लिये कहा कि उन्होंने पीलीभीत में काम किया है उन्होंने कहा कि जो मेनका जी के बारे में नही जानते है वही टिप्पणी कर सकते है वह एक अच्छे स्थिति का निर्माण करेगी दिग्गज नेता के पार्टी से दूर रहने के सवालो पर उन्होंने कहा कि कोई दूर नही है पार्टी ने निर्णय लिया कि 75 वर्ष वाले चुनाव नही लड़ेंगे तो नही लड़ रह है डॉ आडवाणी , जोशी शांता जी के बारे में कहा कि यह पार्टी के वरिष्ठ उत्तम लोग है जिन्होंने पार्टी बनाया है उनके चुनाव न लड़ने की बात बहुत छोटी है उनके लिये उनकी उपस्थिति ही हम सभी के लिये प्रेरणा प्रदान करती रहती है ऐसा उनके बारे में कहना एक दर्द है बहरहाल इस बीच भाजपा नेता कलराज मिश्र ने कई बार मेनका गांधी के नाम लेने की जगह प्रियंका गांधी का नाम उनके जुबान पर आता रहा जिससे यह लगता है कही न कही कांग्रेस पार्टी के चुनाव में अपनी सक्रीयता बनारस से चुनाव लड़ने का प्रियंका गांधी की खबर भाजपा नेताओं के दिलो व दिमागों में हलचल पैदा कर दिया है जिसके कारण भाजपा नेताओं के दिमागों में प्रियंका गांधी का ही नाम गूंज रहा है जो जुबान पर आने से नही रुक पा रहा इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह , विजय सिंह रघुवंशी, सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad