सड़क हादसे में जख्मी हुई महिला की ईलाज के दौरान मौत
आरा(डिम्पल राय/अरुण ओझा)। शनिवार की शाम तकरीबन 7 बझे हुए सड़क हादसे में जख्मी महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई है। जिससे आक्रोशित परिजनों ने आरा-बक्सर पर बिहिया चौरस्ता के पास सड़क जाम कर मुआवजे और दोषी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। बताया जाता है कि बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव निवासी रामजी चौधरी की लगभग 42 वर्षीय पत्नी सरिता देवी दूध लेने के लिए सड़क पार कर रही थी कि अचानक दोघरा गांव के समीप उलटी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी और वो जख्मी हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहाँ ईलाज के क्रम में आज उनकी मौत हो गई। मृतक महिला सरिता देवी 4 बच्चो एवं 1 बच्ची की माँ बताई जाती है।

No comments:
Post a Comment