लखनऊ सहित प्रदेश के 11 शहरों में होगी परीक्षा
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2019 की प्रवेश परीक्षा दिनांक 21 अप्रैल रविवार को आयोजित की जाएगी। विवि के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में यह परीक्षा कुल 138 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न करवाई जाएगी। 21 शहरों में 138 प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 10 शहर प्रदेश के बाहर के हैं, जिसमें दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, कोलकाता, मुम्बई, पटना, रांची, रुड़की और बंगलुरू शामिल हैं। जबकि प्रदेश में आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, मेरठ, कानपुर, झांसी और वाराणसी में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
यूपीएसईई-2019 के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। परीक्षा सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी शहरों में नोडल आॅफिसर नियुक्त किये गए हैं। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर केंद्र समन्वयक नियुक्त किया गया है। 21 को सुबह छह बजे से वार रूम बनाकर समस्त केंद्रों पर आॅनलाइन पोर्टल और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से समन्वय स्थापित किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment