कुशीनगर। जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए रामकोला थाना क्षेत्र के 260 शस्त्रधारकों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं। बार-बार अपील के बावजूद शस्त्र जमा न करने पर पुलिस ने डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। संस्तुति मिलते ही इनके शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त किए जा सकते हैं।
जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में 511 लाइसेंसी शस्त्रधारक हैं। पुलिस चुनाव को देखते हुए इनके शस्त्र जमा करने के लिए कई बार मिल चुकी है। बार-बार दबाव बनाने के बावजूद 251 लोगों ने ही अपना शस्त्र जमा किया है।
रामकोला थाने के एसओ दिलीप कुमार पांडेय ने आईपीएन को बताया कि अब तक 251 लोगों ने अपने शस्त्र जमा किए हैं। जिन्होंने शस्त्र जमा नहीं किया है, उनका लाइसेंस निरस्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। ऐसे लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई भी की जाएगी। बार-बार चेतावनी के बावजूद शस्त्र जमा न किए जाने की वजह से यह निर्णय लिया गया है।
Post Top Ad
Monday, 22 April 2019
कुशीनगर में 260 शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के मूड में जिलाप्रशासन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment