27 अप्रैल को इतने बजे होगा जारी यूपी बोर्ड रिजल्ट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 25 April 2019

27 अप्रैल को इतने बजे होगा जारी यूपी बोर्ड रिजल्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 अप्रैल को 12.30 बजे जारी किए जाएंगे। लाइव हिन्दुस्तान पर नतीजे देखें जा सकेंगे। रिजल्ट के अलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन वेबसाइट www.livehindustan.com पर हो रहे हैं।
रिजल्ट घोषित होने पर रिजल्ट के अलर्ट सबसे पहले पाने के लिए आपको यहां रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रिजल्ट का अलर्ट एसएमएस या ईमेल से भेजें जाएंगे । इसके लिए छात्र-छात्राओं को वेबसाइट पर जाकर अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर, क्लास की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा तो रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र-छात्राओं को उनके मोबाइल और ई-मेल पर अलर्ट मिल जाएगा।

यहां चेक कर पाएंगे नतीजे

रिजल्ट घोषित होने पर आप लाइव हिन्दुस्तान पर सबसे पहले नतीजे देख पाएंगे। यहां कराएं रजिस्ट्रेशन मिलेगा रिजल्ट का अलर्ट सबसे पहले

यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्ट यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019
यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्ट यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019
यूपी बोर्ड की 2019 की परीक्षा में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 50 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए हिन्दुस्तान ने कदम उठाया है ताकि छात्र-छात्राओं को समय से सटीक परिणाम हासिल हो सकें।

2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 5806922 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। हाईस्कूल में इस बार करीब 32 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी करीब 58 लाख स्टूडेंट्स को इस डेट का ब्रेसब्री से इंतजार था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 29 अप्रैल को नतीजे घोषित किए गए थे। यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू हुई थी। हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। पूर्व में अमूमन यह परीक्षाएं करीब दो माह तक चलती थीं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad