हरदोई।22अप्रैल।आयोग के आदेश और प्रशासन की कवायद के बाद भी 338 बूथों तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है। बूथों पर बिजली न पहुंचने का खुलासा बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में हुआ है।अधिसूचना प्रभावी होने के समय से ही सभी बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाओं एवं सहूलियत उपलब्ध कराने की कवायद जारी है, लेकिन बिजली आपूर्ति को लेकर ही हर बार रिपोर्ट में कोई न कोई नया खुलासा होता है।लोकसभा सामान्य चुनाव में सभी बूथों पर एएमएफ (एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी) के तहत छाया, पेयजल एवं इज्जतघर के साथ बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित कराई जानी है। बेसिक शिक्षा विभाग की रिपोर्ट में 18 अप्रैल तक 443 बूथों पर बिजली आपूर्ति न होने की बात कही गई, लेकिन 20 अप्रैल को 338 बूथों पर बिजली न पहुंचने की बात सामने आई है। विकास खंड बिलग्राम एवं पिहानी के सर्वाधिक बूथ बिजली आपूर्ति न पहुंचने वाले बताए गए हैं।बिजली आपूर्ति को लेकर वैसे भी विभागीय अभियंताओं ने करीब 12 मतदान केंद्रों पर किसी भी सूरत में बिजली आपूर्ति देने पाने से मना कर दिया है। हालांकि ऐसे केंद्रों पर वैकल्पिक व्यवस्था जुटाई जा रही है। जबकि अब 338 बूथों पर बिजली आपूर्ति विभाग के अभियंताओं को ही सुनिश्चित करानी है। एएमएफ प्रभारी अधिकारी सीडीओ आनंद कुमार का कहना है कि अधीक्षण अभियंता को विकास खंडवार केंद्रों की सूची उपलब्ध कराते हुए कहा गया है कि तीन दिन में सभी केंद्रों पर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करा ली जाए। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं देरी क्षम्य नहीं होगी।
Post Top Ad
Monday, 22 April 2019
Home
tarunmitra
हरदोई- आयोग के आदेश और प्रशासन की कवायद के बाद भी 338 बूथों तक बिजली ,पानी की नही हुई व्यवस्था
हरदोई- आयोग के आदेश और प्रशासन की कवायद के बाद भी 338 बूथों तक बिजली ,पानी की नही हुई व्यवस्था
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment