प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखी जा रही घटना सूत्र-
हरपालपुर,हरदोई।22 अप्रैल- हरपालपुर कटियारी क्षेत्र में एक युवक ने सोमवार की सुबह घर के अंदर 315 बोर तमंचे से गोली मार ली। सीने के बाईं तरफ गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके से पुलिस ने तमंचा भी बरामद लिया है।जानकारी पर क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ट ने मौके पर जा कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।हरपालपुर थाना क्षेत्र के भदार गांव निवासी हरि सिंह के 4 पुत्र जिसमें तीन पुत्र दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं दूसरे नंबर के गौरव 28 गांव में रहकर परिवार की देखभाल करते हैं। सोमवार की सुबह गौरव ने 315 बोर तमंचे से अपने आप को गोली मार ली।बाई तरफ सीने में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।सुबह परिजनों ने उसे मृत हालत में दरवाजे के पास पड़ा पाया तो परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना की पृष्ठभूमि पता चला है गौरव 10 दिन पूर्व एक पड़ोसी की ससुराल उन्नाव गया था। जहां से वह कल वापस आया और दिन भर किसी से फोन पर रोते हुए बात कर रहा था।मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।मृतक के जेब से प्रेम पत्र भी मिले हैं। फॉरेंसिक टीम ने पर पहुंचकर आत्महत्या में प्रयोग किए गए तमंचे की जांच की और उसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी तादाद में लोग मौके पर आ गए।

No comments:
Post a Comment