मेनका गांधी पर चुनाव आयोग का कसा शिकंजा 48 घण्टे चुनाव प्रचार पर लगाया रोक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 15 April 2019

मेनका गांधी पर चुनाव आयोग का कसा शिकंजा 48 घण्टे चुनाव प्रचार पर लगाया रोक

राजीव श्रीवास्तव—
सुल्तानपुर मेनका गांधी द्वारा वीते 11 अप्रैल को जनपद के तुरबखानी में मुस्लिम समाज की जनसभा को संबोधित करते हुए आदर्श आचार संघिता का उल्लंघन किया था जिसमें चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी पर 16 अप्रैल से 48 घंटे तक चुनावी जनसभा , जनसंपर्क , रैली, आदि पर रोक लगा दिया है

क्या था मामला——
आखिर नौकरी तो सौदेबाजी भी होती है हम सभी महात्मा गांधी छप कर नहीं आये है उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री मेनका गांधी ने बीते गुरुवार को तुराबखानी में मुस्लिम समाज की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था उन्होंने मुस्लिम समाज को हिदायत लफ्जो में कही थी कि जब इलेक्शन आता है तो आप लोग कहते हो बाबा को वोट नहीं देंगे भाजपा को जो हराएगा उसी को वोट देंगे, मैं चुनाव जीत रही हूं ,लोगों का प्यार मदद से , मैं चुनाव पार कर चुकी हूं,लेकिन अगर मुसलमान का साथ नहीं होगा तो थोड़ा खरांब लगेगा जब मेरे पास काम के लिए आएंगे तो हम भी सोचेंगे की क्या फर्क पड़ता है जाने दो, मेनका गांधी नेमुसलमान समाज को स्पष्ट लफ्जो में हिदायत देते हुए कहा कि मैं तो चुनाव पार कर चुकी हूं अब आप को हमारी जरूरत पड़ेगी अगर नीव डालना है तो यही वक्त है ।
मेनका गांधी ने दिया था जवाब—-
चुनाव आयोग से नोटिस जारी होने के बाद मांगे गये जवाब में मेनका गांधी ने कहा कि यह मेरे चुनाव प्रचार का हिस्सा है , इस नए क्षेत्र में मैं केवल भाषण दे रही थी अपने आप को लोगो से पहचान करा रही थी और मेरे द्वारा पीलीभीत में किये गए काम को बता रही थी ।
मेनका की सफाई चुनाव आयोग ने माना झूठा——
मेनका गांधी ने चुनाव आयोग में भले ही लिखित बयान सफाई के तौर पर पेश किया हो लेकिन चुनाव आयोग ने रिकार्डिंग वीडियो को देखकर यह माना कि मेनका गांधी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है चुनाव आयोग का कहना है कि वोट मांगने के लिये कोई भी जातिगत व साम्प्रदायिक आधार पर अपील नही कर सकता चुनाव आयोग का यही भी निर्देश है कि सारी पार्टियों को हर उस कार्य से बचना चाहिये जो भृस्टाचार गतिविधियों में आता हो , वोटर को घुस देना , डराना जो कि मेनका गांधी द्वारा वोटर को घुस देना व डराना दोनों गतिविधियां चुनाव आयोग ने माना है ।
48 घण्टे मेनका के कार्यक्रम पर बैन—–
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में मेनका गांधी को 16 अप्रैल 10 बजे से अगले 48 घण्टो तक कार्यक्रमो पर बैन लगा दिया जिसमें जन सभा, रैली, जनसम्पर्क, इन्टरव्यू, मीडिया से बातचीत पर जैसे कार्यक्रम न करने का निर्देश जारी किया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad