लखनऊ। दिल्ली से बिहार जा रही बस रविवार रात कुल्हरकट्टा के पास ट्रक से टकराने के बाद डिवाइडर से भिड़ गई। हादसे में छह यात्री चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद सबको डिस्चार्ज कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, कुल्हरकट्टा के पास दिल्ली से बिहार से जा रही न्यू ट्रेवेल्स इण्डिया टूर ट्रेवेल्स की बस (यूपी22 एटी 3030) अनियंत्रित होकर ट्रक में टकराने के बाद डिवाइडर में जा घुसी। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सरिता पासवान, पूनम गौतम, रश्मि यादव, सुरेश मण्डलेश्वर, राकेश पासवान, राजेश मण्डल सहित कई यात्री चोटिल हो गए थे। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

No comments:
Post a Comment