लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हरदोई लखनऊ रोड पर भतोइया गांव में बस से उतर कर सड़क पार रही कर रही महिला को संडीला की तरफ से आ रही मार्शल ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रहीमाबाद की ग्रामसभा जिन्दौर मजरे लालता खेड़ा निवासी रामेश्वरी (45) सोमवार करीब 11 बजे भतोइया जा रही थीं। परिवारवालों के मुताबिक रामेश्वरी बस से उतरकर भतोइया गांव में सड़क पार कर रही थीं। इस दौरान संडीला की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मार्शल ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रामेश्वरी घायल हो गई। राहगीरों ने इंस्पेक्टर मलिहाबाद सियाराम वर्मा को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रामेश्वरी को सीएचसी मलिहाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि मार्शल को छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। मार्शल को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:
Post a Comment