लखनऊ। राजधानी के नगराम थाना क्षेत्र में पतौना गांव के पास खेतों से घर लौट रहे दो युवकों से रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने तमंचे के दम पर मोबाइल छीन लिया। एसओ नगराम के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर तीन युवकों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।
पतौना गांव निवासी अंकित भाई उत्तम के साथ रविवार रात खेतों से लौट रहा था। अंकित के मुताबिक एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने रास्ते में असलहा दिखा कर रोक लिया और तलाशी लेने लगे। तलाशी में जब पैसा नहीं मिला तो भाई उत्तम की जेब मे रखा स्मार्ट फोन छीन कर भाग निकले। ग्रामीणों ने युवकों का पीछा किया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर लुटेरे पंचर बनवाते मिल गए जिनमे से दो को दबोच लिया व एक लुटेरा तमंचा लहराते हुए भाग निकला। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम निगोहां के कलंदरखेड़ा निवासी अमर व रविकांत व भागने वाले लुटेरे का नाम टिंकू बताया। पुलिस पकड़े गए लुटेरों को थाने ले आई।

No comments:
Post a Comment