लखनऊ। बाजारखाला पुलिस ने दो शातिर चोरों को उस समय दबोचा जब दोनों आरोपी चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक विजयेन्द्र सिंह ने बताया कि संदिग्धों की चेंकिग की जा रही थी। उसी समय मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर ऐशबाग स्टेशन के पास पहुंचे। जहां शास्त्रीनगर थाना कोतवाली सुल्तानपुर निवासी आयुष शर्मा व जवाहर विहार कालोनी मलिक मऊ थाना मिल एरिया रायबरेली निवासी शिवांशु ओझा खड़े हु़ए थे। जिन्हें दौड़ाकर पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि बीते 11 अप्रैल को शीतलखेड़ा ऐशबाग स्थित आईपी एक्सप्रेस कार्गो व एमएमसी विंग्स कंपनी के गोदाम से मोबाइल चोरी की थी। जिसने बेचने के फिराक में निकले थे। जिनके पास से 75 मोबाइल विभिन्न कंपनियों के मिले।

No comments:
Post a Comment