लखनऊ। गोसाईगंज के मलौली गांव में मंगलवार की सुबह गांव के बाहर एक दुकान पर हुई फायरिंग से क्षेत्र के हड़कंप मच गया। प्रधान पर फायरिंग होने की सूचना पाकर पर आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को फायरिंग का मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज के सलौली गांव के प्रधान अजय यादव सुबह करीब नौ बजे अपने गांव के बाहर हंसराज की दुकान के पास बैठे थे । तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आये और दुकान पर जाकर मसाला खरीदा। जाने लगे तो उन तीनों लोगों ने प्रधान पर फायरिंग शुरू कर दी। प्रधान अजय यादव बाल- बाल बच गये। फायरिंग के दौरान एक गोली पास के होटल की दीवार में जा धंसी। हमलावर भागने लगे तो उनकी जेब से तीन जिंदा कारतूस भी घटना स्थल पर गिर गये। गोसाईगंज पुलिस को मौके से तीनों जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस ने छानबीन की तो मामला संदिग्ध लगा। वहीं घटना की लिखित शिकायत देने में प्रधान भी आना कानी करने लगे। पुलिस हुलिया के आधार पर फायरिंग करने वाले संदिग्धों की तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष गोसाईगंज विजय सिंह के अनुसार प्रधान द्वारा कोई इस घटना की लिखित तहरीर नहीं दी गई है। जिसके कारण कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है।

No comments:
Post a Comment