- पुलिस मामले को बता रही संदिग्ध
लखनऊ। माल इलाके में तीन दिन से लापता चल रही विवाहिता ने एक परिचित को नामजद करते हुए चार अज्ञात लोगों पर अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित थाने पर तहरीर दी है। वही पुलिस पीड़िता के तहरीर पर पुरानी रंजिश मानकर मामले की जांच कर रही है।
अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली एक विवाहिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से आॅनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुये स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह रविवार सुबह लगभग 10 बजे पैदल अपने मायके माल थाना क्षेत्र के एक गांव जा रही थी। आरोप है कि जैसे ही वह माल थाना क्षेत्र के भेलमपुर व बीरपुर गांव के बीच में पहुंची। तभी पीछे से आयी बुलेरो आकर रुकी जब तक कुछ समझ पाती कि बुलेरो सवार चार लोगों ने जबरन उसे व उसकी पुत्री पारुल (10) को जबरन गाड़ी में डालकर उसका अपहरण कर लखनऊ के बालागंज में एक अज्ञात स्थान पर उसे ले गये जहां अतरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक परिचित युवक दिखा और उसने उसके साथ बलात्कार किया। आरोप यह भी है इस बीच उसकी पुत्री को उससे दूर रखा गया। इस मामले में एसओ विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि नामजद युवक विवाहिता का पूर्व प्रेमी है जिससे विवाहिता का कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। महिला तीन दिन से गायब चल रही थी। प्रथम दृष्टया मामला असत्य व पेशबंदी का प्रतीत होता है फिर भी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

No comments:
Post a Comment