कालाष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये 9 काम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 23 April 2019

कालाष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये 9 काम

Kalashtami Ke Din Nahi Kare Ye Kaam | कालाष्टमी को काल भैरव भगवान की पूजा की जाती है। काल भैरव को भगवान शिव का रूप माना जाता है, इस दिन कुछ कार्यों को करने की मनाही होती है। भैरव जी की पूजा व भक्ति से भूत, पिशाच और काल भी दूर रहते हैं। कालाष्टमी के दिन कुछ काम हैं जो नहीं करने चाहिए आइए जानते हैं क्या है वे काम –

यह भी पढ़े – Kalashtami Vrat Katha | कालाष्टमी व्रत कथा, पूजा विधि व महत्व

Kalashtami Pe Nahi Kare Ye Kaam

कालाष्टमी के दिन न करें ये काम | Kalashtami Ke Din Nahi Kare Ye Kaam

1. काल भैरव जयंती यानी कालाष्टमी के दिन झूठ बोलने से बचें, झूठ बोलने से नुकसान आपको होगा।

2. कालाष्टमी के दिन अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए व्रत के दौरान आप फलाहार कर सकते हैं।

3. कालभैरव की पूजा कभी भी किसी के नाश के लिए न करें।

यह भी पढ़े – रहस्यमयी और चमत्कारिक काल भैरव मंदिर – जहां भगवान काल भैरव करते है मदिरा पान

4. आमतौर पर बटुक भैरव की ही पूजा करनी चाहिए क्योंकि यह सौम्य पूजा है।

5. नमक न खाएं। नमक की कमी महसूस होने पर सेंधा नमक खा सकते हैं।

6. माता-पिता और गुरु का अपमान न करें।

7. बिना भगवान शिव और माता पार्वती के काल भैरव पूजा नहीं करना चाहिए।

8. गृहस्थ लोगों को भगवान भैरव की तामसिक पूजा नहीं करना चाहिए।

9. गंदगी न करें। घर की साफ-सफाई करें।

अन्य सम्बंधित लेख – 

The post कालाष्टमी के दिन भूलकर भी न करें ये 9 काम appeared first on Ajab Gajab.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad