कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के प्रचार पर चुनाव आयोग ने लगाई 72 घंटे की रोक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 22 April 2019

कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के प्रचार पर चुनाव आयोग ने लगाई 72 घंटे की रोक

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान की गई कथित सांप्रदायिक टिप्पणी करने का जिम्मेदार मानते हुए उनके प्रचार करने पर 72 घंटे की रोक लगा दी। यह रोक मंगलवार सुबह 10 बजे से प्रभावी हो जाएगी।

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने 16 अप्रैल को कटिहार की एक चुनाव रैली में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि मुस्लिम मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एकजुट होकर मतदान करना चाहिए।

इस रैली में सिद्धू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ व सपा नेता आजम खां पर भी 72-72 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया था। इसके अलावा मेनका गांधी व मायावती पर 48 घंटे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी।

बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को कारण बताओ नोटिस जारी किया। यह नोटिस सिद्धू की उस टिप्पणी को लेकर जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने बिहार में मुस्लिम मतदाताओं के वोट बांटे जाने के प्रयास के बारे में कथित तौर पर चेतावनी दी थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad