April Fool Shayari | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 3 April 2019

April Fool Shayari

अप्रैल फूल दिवस जैसा की नाम से ही प्रतीत हो रहा हैं की ये डे अप्रैल में ही मनाया जाता हैं, और अप्रैल में पहली तारिख को ही मनाया जाता हैं| इस दिन को अवकाश तो नहीं होता लेकिन हर उम्र के लोग, खास तौर पे युवा इस बड़े ही अलग, विचित्र और नए ढंग से मानते हैं| हर साल एक अलग ही अंदाज़ होता हैं इसको मानाने का | तो आईये अब जानते हैं की आखिर ये अप्रैल फूल डे होता क्या हैं, और आप एक लेख में आगे हैप्पी अप्रैल फूल शायरी विशेष भी पढ़ पाएंगे |

अप्रैल फूल शायरीअप्रैल फूल डे अर्थात 1st अप्रैल एक मूर्खता वाली हरकतों द्वारा मनाया जाता हैं| इस दिन को अपने करीबी जैसे दोस्त, परिवार वाले या ऑफिस के लोगो को पागल बनाके, उनके मजे लिए जाते हैं, जो व्यक्ति पागल बन जाता हैं उसको अप्रैल फूल घोषित कर दिया जाता हैं| दिन प्रतिदिन इसका क्रेज बढ़ता जा रहा हैं, लोग नए नए प्रैंक खोजकर लाते हैं और बहुत शैतानी, हरकते करते हैं| कोई फिजिकली प्रैंक करता हैं, तो कोई व्हाट्सप्प स्टेटस लगाके, कोई फेसबुक ग्रुप में कोई पोस्ट करके, तो कोई सनसनी वाले वीडियोस बनाके यूट्यूब पे | कोई मोबाइल पे कॉल करके डरा देता हैं तो कोई घर पे कुछ पोस्ट करके | तो जिसका जैसा दिमाग और सुविधा होती हैं वो वैसे मजाक करके अपना अप्रैल फूल दिवस बनाता हैं| इस दिन किसी का भी मन किसी की भावनाओ को ठेस पहुंचाने का नहीं होता, बस लोग मजाक करके इस दिन को एन्जॉय करते हैं| हसीं मजाक वाला दिन इतना गुदगुदा होता हैं की इसके किस्से फिर हमे ज़िन्दगी भर याद रह जाते हैं| तो आईये दोस्तों हम क्यों पीछे रहते हैं, हम भी ये हसीं भरा दिन किसी के चेहरे पे हंसी लेकर ही छोड़ते हैं| पहले वाले आर्टिकल में हमने अप्रैल फूल दिवस की फोटोज डाली थी और अब हम इस लेख में अप्रैल फूल्स डे शायरी हिंदी में फनी मैसेज के साथ, हैप्पी अप्रैल फूल डे स्टेटस व्हाट्सप्प के लिए शेयर कर रहे हैं, जो भी आप भी अपने दोस्त, करीबी या अपने प्यार जैसे बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड के साथ शेयर करके मजे ले सकते हैं|

Happy April Fool Shayari, 1st April Wishes in Hindi

April Fool Shayari

Happy April Fool Shayari in Hindi, 1st April Fools Day Wishes Messages

 

किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया,
किन्ना सोना तेनु रब ने बनाया,
.
.
.
.
मेने तेनु ‘April Fool’ बनाया…

 

Fool ne
Foolon ki
Foolwari mein
Fool ke saath wish kiya hai
U are the most
Beauti fool
Wonder fool
And color fool
Among all fool’s

HAPPY APRIL FOOL’s DAY

 

इस कदर हम आपको चाहते हैं की,
दुनिया वाले देख के जल जाते हैं,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप कुछ जल्दी बन जाते हैं

हैप्पी अप्रैल फूल्स डे

 


CheckApril Fool HD Images for Whatsapp


 

मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बादल,
मैं राजमा तू चावल
मैं हॉट तू कूल,
मैं अप्रैल तू……?

अप्रैल फूल बनाया
बड़ा मजा आया

 

इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है,
इनके पीछे इतना भागना फ़ज़ूल है
जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया ‘I Love You’
तो समझ जाना उस दिन ‘April Fool’ है…

 

गुलाब का फूल बाग़ में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
जैस्मिन का फूल चमन में महक रहा है,
और अप्रैल का फूल एडवांस में हमारा ‘SMS’ पढ़ रहा है

 

आप बागों के सबसे हसीं गुल हैं,
हम तो बस आपके कदमों की धूल हैं,
अब ज्यादा गुरुर मत करना क्योंकि आज अप्रैल फूल है…

 

अप्रैल फूल दिवस के हंसी मजाक वाले बधाई सन्देश

April Fools Day Wishes

Happy April Fools Day Wishes in English

 

आपकी तारीफ क्या करूँ,
आपतो ‘ICE’ की तरह कूल हैं,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज़ मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है…

 

आनेवाला कल तुम्हारा हैं,
तुम्हारा था,
तुम्हारा ही रहेगा,
उस पर तुम्हारा ही हक़ हैं,
सोचो क्यों?
.
.
क्युकी कल 1st अप्रैल हैं

 

सीने में दिल,
दिल में दर्द,
दर्द में यकीन,
यकीन में ख़याल,
ख़याल में तस्वीर,
तस्वीर में सिर्फ आप
इतना डरावना ख़्वाब..?
बाप रे बाप

 

April Fool Is A Very Special Day
Because,
You Can Lie As Much As You Can,
Every Prank, Sms, Msgs Is Heartily Accepted
&
No Complaint Shall Ever Be Made

Happy April Fools’ Day!

 

जब तुम आईने के पास जाते हो,
तो आईना कहता हैं ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल..
जब तुम आईने से दूर जाते हो,
तो आईना कहता हैं अप्रैल फूल, अप्रैल फूल

 


See More

 

The post April Fool Shayari appeared first on Shayari.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad