अवैध असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश , भारी मात्रा में असलहा बरामद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 April 2019

अवैध असलहा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश , भारी मात्रा में असलहा बरामद

लखनऊ। एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। किया गिरफ्तार। आरोपितों के पास से .32 बोर की सात अवैध पिस्टल, सात अतिरिक्त मैगजीन, एक .38 बोर की रिवॉल्वर, तीन मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड व 1960 रुपये बरामद हुए हैं।
एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो असलहा तस्कर मध्य प्रदेश के बढ़ावन जनपद से अवैध असलहा लेकर प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में बेचने के लिए आने वाले है। इस सूचना पर  स्थानीय पुलिस को साथ लेकर थाना क्षेत्र दारागंज में स्थित कुम्भ मेला अस्थाई लल्लूजी डेरा वाले गोदाम के पास वाली पुलिया के पास घेराबन्दी कर दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने अपना नाम व पता  राजेन्द्र कुमार  निवासी उपरहार, थाना-झूसी, प्रयागराज व शम्भूलाल निषाद उर्फ अक्कू  निवासी खरकौनी,     थाना-नैनी  जनपद प्रयागराज बताया है। आरोपितों ने पूछताछ पर बताया कि उनका 6-7 लोगों का एक गिरोह है जिसमें सभी लोग मिलकर अवैध असलहा तस्करी का काम करते हैं। हम लोग मध्य प्रदेश के बड़वान जनपद के प्लासी फाटक के पास के भोला जट्ट उर्फ सरदार जी से अवैध पिस्टल 8-10 हजार व रिवाल्वर 6-7 हजार रुपए में लाकर 25 से 30 हजार व 15 से 20 हजार रुपए प्रति पीस के हिसाब से अपने सहयोगियों के माध्यम से प्रयागराज व अन्य जनपदों में बेचते हंै।  गिरफ्तार आरोपियों में शंभू प्रयागराज में बल्ली पटरे की दुकान करता है जबकि राजेंद्र गिट्टी बालू की सप्लाई व नहर सफाई के काम का ठेका लेता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad