पुलिस फोर्स पर हमला करने वाला इनामी अपराधी गिरफ्तार  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 April 2019

पुलिस फोर्स पर हमला करने वाला इनामी अपराधी गिरफ्तार 

लखनऊ।  एसटीएफ ने जनपद प्रयागराज में सनसनीखेज लूट व हत्या के मामले में वांछित 50 हजार के इनामिया अपराधी को  गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, तीन कारतूस 315 बोर,  पल्सर बाइक बिना नम्बर की,एक एटीएम कार्ड व 340 रूपये की नकदी बरामद की है। आरोपित के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुुखबिर की सूचना पर  पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने वाला सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह किसी संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों से मिलने मोजरा जंगल खीरी में आने वाला है। इस सूचना पर टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपना नाम  सोनू सिंह उर्फ अनिल सिंह निवासी  ग्राम चांद खमरिया, थाना खीरी,   जनपद प्रयागराज बताया है। आरोपित ने पूछताछ पर बताया कि  अपने साथी संतोष सिंह, राहुल, निवासी लेडियारी, व संतोष सिंह निवासी ओबरी आदि के साथ गैंग बनाकर लूट तथा चोरी की घटनाआें को अन्जाम देते हंै। खीरी थाना क्षेत्र में पुलिस बल के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया था जिसके विरूद्ध थाना खीरी, जनपद-प्रयागराज में केस दर्ज है।  गैंग का मुख्य सदस्य संतोष सिंह के जेल चले जाने के बाद उसके साले रज्जाक द्वारा छोटू ,कासिम व मन्ना के जरिये संतोष के ऊपर जानलेवा हमला करने की घटना का बदला लेने के लिये  संतोष के जीजा संतोष सिंह निवासी ओबरी के साथ मिलकर गोली मारने वाले तीनों लोगों (छोटू ,कासिम व मन्ना) को मारने का प्लान बनाया था। इतना ही नहीं आरोपित ने यह भी बताया कि  विगत दिनों मेजा रोड, प्रयागराज स्थित असलहे की दुकान में गैस कटर के जरिये ग्रिल व दरवाजे काटकर सोनू सिंह व उसके गिरोह द्वारा बड़ी व सनसनीखेज चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad