हरदोई- आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने पर तीन अध्यापको को कारण बताओं नोटिस जारी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 17 April 2019

हरदोई- आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने पर तीन अध्यापको को कारण बताओं नोटिस जारी

खबर का असर

प्रमुखता से ख़बर को किया था प्रकाशित

भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश रावत की जनसभा में कर रहे थे अध्यापक शिरकत

हरदोई नगर मजिस्टेट/प्रभारी एमसीसी गजेन्द्र कुमार ने बताया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी को इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई कि 15 अप्रैल को गौरव गेस्ट हाउस हरपाल पुर में बीजेपी प्रत्याशी जय प्रकाश के सम्मान में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में आलोक मिश्रा, प्रधानाध्यापक, प्रा0वि0 हरपालपुर, अनुराग पाण्डेय, सहायक अध्यापक, उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मलौथा तथा दुर्गेश बाबू मिश्रा, सहायक अध्यापक, प्रा0 वि0 हरपालपुर द्वितीय ने राजनैतिक व्यक्तियों के साथ प्रतिभाग किया।उन्होने बताया कि आदर्श आचार संहिता में अधिकारियों एवं शासकीय सेवकों के लिये यह स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी सभा में राजनैतिक व्यक्तियों, मंत्री, विधायक एवं सांसद का अभिवादन करना अथवा बैठक में प्रतिभाग करना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसा करना सेवा नियमावली एवं आदर्श आचार संहिता तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 129(1) का उल्लंघन माना जायेगा और दोषी के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टया उपरोक्त तीनो शिक्षकों द्वारा आदर्श आचार संहिता एवं सेवा नियमावली तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लघंन किया गया है। इन सभी को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए 24 घन्टे में स्पष्टीकरण प्राप्त करके अपनी संस्तुति सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। स्पष्टीकरण सन्तोषजनक न होने की दशा में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग को संस्तुति भेज दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad