अवश्य करें मतदान-मतदान है हमारा अधिकार।लोकतंत्र में सभी धर्मों का है ये एक त्यौहार -राजित राम मिश्रा
पिहानी।हरदोई -आज हामिद अली इंटर कालेज के परिसर में मतदाता जागरुकता बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी राजित मिश्रा ने की।बैठक में मलिन बस्ती के लोग व बहुत से सम्मानित लोगों की मौजूदगी में उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करने के लिए सम्बोधन किया।इस दौरान अपने सम्बोधन में उन्होंने ये भी कहा कि लोक सभा चुनाव लोकतंत्र में महापर्व है। इस दिन को एक त्यौहार की तरह मनाएँ।भारत के प्रत्येक नागरिक महिला पुरुष और वृद्ध जनों को अपना बहुमूल्य वोट जरुर डालना चाहिए।यदि कोई व्यक्ति वोट नहीं डालता है तो वह जागरुक मतदाता नहीं है।कोई भी व्यक्ति चुनाव में पार्टी विशेष पर मतदान करने के लिए किसी दूसरे को विवश नहीं कर सकता है और न ही मतदान के विषय में अपने मन में नकारात्मक विचार रखें। क्यों कि भारत जैसे स्वतंत्रत लोकतंत्र में हर व्यक्ति चाहें वह किसी भी धर्म या जाति का हो,स्वतंत्रत होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार रखता है।यदि चाहते हो देश का विकास तो अपनी मन्शानुसार मतदान अवश्य करें।यदि चाहते हो कि हमारे देश का प्रधानमंत्री व सांसद हमारे मन का हो तो स्वयं और दूसरों को प्रेरित करके सर्वाधिक लोगों को मतदान केन्द्र पर ले जाकर स्वतंत्रता पूर्वक मतदान कराएँ।लोकतंत्र की परिभाषा और लोकतंत्र में मतदान हमारा अधिकार पर मतदान करने की अपील के साथ बैठक तमाम की गई।बैठक में नगर पालिका परिषद पिहानी कार्यालय लिपिक गोपाल कृष्ण व रमाकान्त,अरुण कुमार अग्निहोत्री के अलावा हामिद अली इंटर कालेज के लिपिक व अध्यापकगण व भारी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समूह घ के लोग महिला पुरुष भी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment