लखनऊ। एसटीएफ ने जनपद लखनऊ से 15 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी सूरज पाल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर माधवसेवा आश्रम निकट पीजीआई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये आरोपित ने अपना नाम व पता सूरज पाल पुत्र निवासी विशनपुर, थाना-अजगैन, उन्नाव बताया है। आरोपित पर लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में 15 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ में गिरफ्तार सूरज पाल ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ मिलकर 14 सितंबर को नहर पटरी ग्राम-बरौना, थाना पीजीआई लखनऊ के पास यूको बैंक गोसाईगंज में कैशियर के पद पर कार्यरत राहुल कुमार सिंह की रंजिशन हत्या कर दी थी। इस मामले में अन्य अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं। एसटीएफ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जनपद उन्नाव में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है और थाना अजगैन का हिस्ट्रीशीटर भी है
Post Top Ad
Tuesday, 16 April 2019
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment