लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब सात दिन पुराना युवक का शव इंदिरा नहर में उतराता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर तलाशी ली जिसके बाद कपड़ो में मिले आधारकार्ड से शव की शिनाख़्त हो गयी है।
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे चिनहट के जुगौर रेगुलेटर इंदिरा नहर के पास से स्थनीय लोगों द्वारा सूचना मिली कि नहर के रेगुलेटर में एक युवक का शव फंसा है, जिसके आधार पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकला गया । पुलिस के मुताबिक शव करीब एक सप्ताह पुराना लग रहा है। तलाशी में पैंट की जेब से उसका आधारकार्ड मिला। शव की पहचान ग्राम सुकरौवली महूआवा नेपालगंज बिहार निवासी अमरेश सिंह (26) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस के मुताबिक शव बाराबंकी से बह कर आयी है।

No comments:
Post a Comment