हरदोई-बेटी से अभद्रता होने पर आक्रोशित बाप ने युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बाप और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना टड़ियावां थानाक्षेत्र के अटवा कटैया की है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों के सामने घटना का खुलासा किया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बीते 19 अप्रैल को टड़ियावां थानाक्षेत्र के अटवा कटैया गांव में भागवत कथा के दौरान गांव निवासी रामचंद्र पुत्र विक्रम की ईंटो से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी। घटना की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि कथा में शामिल शाहाबाद थाना क्षेत्र के ढोलक मास्टर अपनी पुत्री को भी साथ मे ले गए थे,जहां रामचंद्र ने उसकी बेटी से अभद्रता कर दी। यह देख बाप ने आक्रोशित होकर अपने एक अन्य साथी रामबाबू पुत्र जगपाल निवासी सधिनावां (थाना हरियावां) की मदद से रामचंद्र की ईंटो से कुचलकर रात में हत्या कर दी। पुलिस आज सुबह सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से हरदोई रेलवेस्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
Post Top Ad
Tuesday, 23 April 2019
हरदोई- बेटी से हुई अभद्रता पर बाप ने कर दी युवक की हत्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment